नई दिल्ली। महाराष्ट्र और केरल में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू की वापसी करा दी है। हालांकि, अभी इन सख्त उपायों का दायरा सीमित ही है, लेकिन पिछले पांच दिनों से नए मामलों में जिस तरह से वृद्धि हो रही है, उसको देखते हुए बड़े स्तर पर ऐसे कदम उठाए जाने की संभावना से इन्कार भी नहीं किया जा सकता। महाराष्ट्र के मंत्री ने इसके संकेत भी दे दिए हैं। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 14 हजार से ज्यादा नए मामले मिले हैं और सक्रिय मामलों की संख्या डेढ़ लाख के करीब पहुंच गई है। महाराष्ट्र के राहत और पुनर्वास मंत्री विजय वाडेत्तीवार ने रविवार को कहा कि कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए सरकार रात का कर्फ्यू लगाने पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि नागपुर, अमरावती, यवतमाल में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और इन जिलों में रात का कर्फ्यू लगाने पर जल्द ही फैसला किया जाएगा। वहीं अमरावती जिले में सोमवार तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है। पुणे में स्थानीय प्रशासन ने स्कूल, कॉलेज कोचिंग सेंटरों को 28 फरवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है। रात 11 से सुबह छह बजे तक आवश्यक सेवाओं को छोड़कर जिले में हर तरह की गतिविधियों पर रोक रहेगी। अखबारों के हाकर, सब्जी बेचने वालों और अस्पताल जाने वालों को ही घरों से बाहर निकलने की छूट होगी। होटल, बार और रेस्तरां भी रात 11 बजे तक ही खुलेंगे। शनिवार को पुणे मंडल में करीब एक हजार नए संक्रमित मिले थे।