हरिद्वार। श्री भुवनेश्वरी शक्तिपीठ हरिद्वार में आयोजित नौ दिवसीय गुप्त नवरात्र का समापन हवन पूजन के साथ हुआ। इसमें विश्व कल्याण की भावना ,पर्यावरण शुद्धि के साथ जन जन के लिए ऐश्वर्य और समृद्धि की कामना की गई। 9 दिन तक चलने वाले कार्यक्रम में मां भुवनेश्वरी के बीज मंत्र के साथ नित्य जप एवं हवन किया गया तथा कोरोना काल के पश्चात विश्व को पुनः सशक्त बनाने की मां भगवती से कामना की गई। इस मौके पर योगी दिवाकर श्री ने कहा कि गुप्त नवरात्रों में मां भुवनेश्वरी की आराधना से शक्ति का संचार होता है। भारतीय संस्कृति में दो प्रकट नवरात्र तथा दो गुप्त नवरात्र होते हैं जो साधना के लिए अति उत्तम माने गए हैं। दुर्गा सप्तशती में लिखा है मां भगवती की आराधना से यं यं चिंतयते कामं तं तं प्राप्नोति निश्चितं अर्थात जो जो मां भगवती से कामना की जाती है वह वह निश्चित रूप से पूरी होती है .देश को इस समय शक्ति की आवश्यकता है जो मां भुवनेश्वरी की आराधना से प्राप्त होगी। इन 9 दिनों में मुख्य रूप से नई दिल्ली से संजय शर्मा, विजय शर्मा मानसी श्वेता आलोक विकास विनीत पूजा रचना आरती आदित्य विशाल समृद्धि आदि शामिल हुए। यज्ञ की समाप्ति पर पूज्य गुरुदेव पंडित भास्कर प्रसाद शर्मा जी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ।