देहरादून। मुख्य विकास अधिकारी प्रभारी जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अन्तर्गत जनपद में चयनित ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों से सम्बन्धित समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जनपद के विकासखण्ड चकराता, कालसी, विकासनगर और सहसपुर में चयनित कुल 17 आदर्श ग्राम पंचायतों में वर्तमान समय में विभिन्न विभागों के विभागीय और अभिकरण (डपटेलिंग) द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की प्रगति का विवरण प्राप्त करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को सम्बन्धित ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने सम्बन्धित ग्राम पंचायतों में सड़क, सम्पर्क मार्ग, खण्डजा, शौचालय, कूड़ा निस्तारण, आंगनबाड़ी भवन, विद्यालय, स्वास्थ्य केन्द्र, आजीविका के साधन, खेती का विकास, पशुपालन, पेयजल, विद्युतीकरण, बैंकिंग वित्तीय समावेशन, सीएससी सेन्टर, आवासीय येाजना, सोलर लाईट इत्यादि जो भी ग्राम पंचायत विकास समिति द्वारा सम्बन्धित ग्राम पंचायत में प्रस्तावित कार्य हैं उनको उचित गुणवत्ता, पारदर्शिता और निश्चित समयावाधि में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न विकास कार्यों को सम्पादित करने के दौरान विभिन्न विभागों की बहुत सी योजनाओं का समेकन करते हुए कार्य करने तथा स्थानीय परिवेश के अनुरूप कारगर होने वाली योजनाओं पर विशेष फोकस करते हुए उसको प्रस्ताव में शामिल करने के निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विकास कार्यों की अनिवार्य रूप से जीओ मैपिंग करने तथा चयनित 17 ग्राम पंचायतों में से भी 2 गा्रम पंचायतों को अलग से चयनित करते हुए उनको विशेष प्राथमिकता से विकसित करने को कहा। उन्होंने कहा कि जिन गावों की अधिक जनसंख्या है तथा वहां पर यदि अधिक भवन की आवश्यकता हो और वहां भूमि की यदि उपलब्धता हो तो वहां पर बहुद्देशीय भवन बनाए जाएं। उन्होंने जल संस्थान व पेयजल निगम को पेयजल से सम्बन्धित कार्यों, स्वजल को कूड़ा प्रबन्धन व शौचालय निर्माण, स्वास्थ्य विभाग को स्वास्थ्य उप केन्द्र अथव वेलनेस सेन्टर निर्माण, लोक निर्माण विभाग को सड़क व सार्वजनिक सम्पर्क मार्ग निर्माण, उरेड़ा को सोलर लाईट से सम्बन्धित कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने सम्बन्धित गांव की डिमाण्ड के अनुरूप विकास कार्यों को पूरा करने के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए।
विदित है कि जनपद देहरादून में 4 विकासखण्डों में कूल 17 गांव प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के लिए चयनित है जहां विकास कार्य चल रहे हैं। इसमें चकराता विकासखण्ड के हाजा, मलेथा, कुराड़-खनाड़-सिंचाड, सावरा, कोटा-क्वानू, बुरास्वा व मंझगांव द्वार, कालसी, के ध्वैरा, ठाणा, समाल्टा-ददौली, हाजटा व सराड़ी, विकासनगर के पपड़ियान व बावनधार तथा सहसपुर के मिसरापट्टी, कोटड़ा कल्याणपुर और वंशाीवाला ग्राम पंचायतें सम्मिलि है। इस दौरान बैठक में जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराड़ी, मुख्य शिक्षा अधिकारी आशा रानी पैन्यूली, जिला समाज कल्याण अधिकारी हेमलता पाण्डेय, अधिशासी अभियन्ता पेयजल निगम मीसा सिंह, जिला पंचायतीराज अधिकारी जितेन्द्र कुमार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ दिनेश चैहान, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी भास्कर कुलियाल सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।