नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान की शुरुआत 16 जनवरी, 2021 की हुई थी। टीकाकरण अभियान चरणबद्ध तरीके से चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका दिया गया है। दूसरे चरण की शुरुआत 1 मार्च, 2021 को हुई है। इस चरण में 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को टीका दिया जा रहा है। स्वंय पीएम मोदी ने भी दूसरे चरण में टीका लगवाया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि सुरक्षा की गारंटी के बाद ही कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई है। हालांकि, टीका लेने के बाद कुछ लोगों में हल्का बुखार और दर्द के लक्षण पाए गए हैं। भारत में कोवाक्सिन और कोविशील्ड दो टीके दिए जा रहे हैं। अगर आप भी आने वाले दिनों में टीका लेने की सोच रहे हैं, तो यह जानना जरूरी है कि टीका लेने से पहले क्या करें और किन चीजों से करें परहेज-
टीका लेने से पहले क्या करें
-अपने डॉक्टर से संपर्क कर बात करें। यह समझें कि टीका कैसे काम करता है।
-अगर किसी दवा से आपको एलर्जी होती है, तो टीका लेने से पहले अपने पारिवारिक डॉक्टर अथवा मेडिकल ऑफिसर से जरूर सलाह लें।
-डॉक्टर आपको टीका लेने से पहले ब्लड टेस्ट (सीबीसी), सी-रिएक्टिव प्रोटीन (सीआरपी), या इम्युनोग्लोबुलिन-ई (आईजीई) टेस्ट करवाने के लिए कह सकता है।
-घर छोड़ने से पहले हल्का खाना खाएं। टीका लेने के कुछ देर बाद तक खाने की मनाही होती है।
-आनंदपूर्वक, सकारात्मक यानी पॉजिटिव और सतर्क रहें। अगर आप चिंतित हैं, तो स्वास्थ्य सलाहकार से जरूर बातचीत करें।
-आरामदायक और हल्के कपड़े पहनें। जब आपको बांह में टीका दिया जाएगा। उस समय आपको कुछ देर तक बैठना पड़ सकता है।
-टीकाकरण केंद्र पर सही ढंग से मास्क पहनकर जाएं और समाजिक दूरी का पालन करें।
-डॉक्टर से अपनी सेहत संबंधी चीजों को न छुपाएं। सभी बातें डॉक्टर को बताएं। अगर कोई चीज छुपाते हैं, तो यह आपकी सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।
-टीका लेने से पहले अलकोहल और नशीली चीजों का सेवन न करें।
-टीकाकरण केंद्र पर किसी अनचाही वस्तु और अनजान लोगों को न छुएं। समाजिक दूरी का पालन करें।
-खुद से दवा न लें। दवा लेने से पहले डॉक्टर से जरूर सलाह लें।