देहरादून/काशीपुर। सूचना अधिकार, व्यवस्था सुधार व जन समस्याओें के समाधान में प्रभावी भूमिका निभा सकता है। सूचना प्रार्थना पत्रों को शिकायत न समझकर अधिकारियों, कर्मचारियोें को सकारात्मक रूख अपनाना चाहिये और कानूनी प्रावधानानुसार सूचना प्रार्थनापत्रों व अपीलों का समय से निपटारा करना चाहिये। यह बात नगर निगम सभागार में मुख्य सूचना आयुक्त शत्रुघ्न सिंह द्वारा अपील संख्या 31482 में दिये गये निर्देशों के क्रम में सूचना अधिकार प्रशिक्षण के लिये नगर निगम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 44 कानूनी पुस्तकों के लेखक तथा राष्ट्रीय स्तरीय सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन (एडवोकेट) ने व्यक्त किये। श्री नदीम ने नगर निगम की व्यवस्था सुधार में सूचना अधिकार की उपयोगिता को समझाते हुये स्वयं प्रकट करने वाली सूचनाओं, सूचना प्रार्थना पत्रों, अपीलों, हाईकोर्ट में रिटों तथा छूट प्राप्त सूचनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा प्रशिक्षण कार्यक्रम केे प्रतिभागियों के प्रश्नों के भी उत्तर दिये।
श्री नदीम ने बताया कि स्वयं प्रकट करने वाली सूचनायें सूचना अधिकार क्रियान्वयन व लोक सूचना अधिकारी व अपीलीय अधिकारी पर सूचना व अपील प्रार्थना पत्रों का भार कम करने व पारदर्शिता केे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। सूचना अधिकार अधिनियम की धारा 4 के अन्तर्गत समस्त अभिलेेख सूचीबद्ध करना, संसाधनों के अधीन कम्प्यूटरीकृत करने तथा जनता को प्रभावित करने वाली नीतियोें व निर्णयों केे कारण उपलब्ध कराना स्वयं प्रकट करनेे योग्य महत्वपूर्ण सूचनाओं को इंटरनैट आदि के माध्यम सेे स्वयं जनता को बिना मांगे उपलब्ध कराने व इन्हेें वार्षिक/त्रैैमासिक रूप से अपडेेट करने का प्रावधान हैै।
श्री नदीम ने बताया शासनादेश सं0 2895 दिनांक 26 सितम्बर 2013 के शासनादेश के बाद कुल 27 प्रकार की सूचनायें स्वयं प्रत्येेक लोेक प्राधिकारी/विभाग/निगम को स्वयं प्रकाशित करके वेबसाइट आदि पर उपलब्ध कराना धारा 4(1)(बी) के अन्तर्गत अनिवार्य है। नगर निगम के लियेे इसमें अधिकारियों के कर्तव्य व अधिकार, कार्य हेतु तय सिद्धांत, नियम, रेगुलेशल, मैनुुअल व रिकार्ड, दस्तावेजोें के प्रकार, बोर्ड परिषद, समितियों का विवरण, आवंटित बजट, सब्जिडी कार्यक्रम, रियायतें व परमिट आदि का विवरण, उपलब्ध व कब्जे की सूचनायें, नागरिकों को सूचना प्राप्ति हेतु सुविधायेें, सूचना अधिकारियों का विवरण शामिल हैै। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में नगर आयुक्त गौैरव कुमार, सहायक नगर आयुक्त अलोक कुमार उनियाल, कार्यालय अधीक्षक विकास शर्मा, कर अधीक्षक संजय मेहरोत्रा, दिलशाद हुसैन, सुरेश बेदी, संजीव शर्मा, जितेन्द्र देवांतक, सलीम अहमद, जुनेद अनवर, जगदीश सैनी, मनीषा गोस्वामी, अनुपमा भट्ट सहित नगर निगम केे अधिकारी व कर्मचारी मौैजूद रहे।