देहरादून। कुंभ-2021 में व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने के साथ ही उत्तराखंड सरकार कुंभ मेले के प्रभावी एवं सफल संचालन पर जोर दे रही है। इसके साथ ही मेला कार्यों की गतिविधियों की रोजाना मॉनिटरिंग भी की जा रही है। इसी क्रम में मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने गढ़वाल आयुक्त को हरिद्वार में कैंप लगाने के आदेश दिए थे। जिसे देखते हुए गढ़वाल आयुक्त रविनाथ रमन ने इस संबंध में कुंभ मेला के मेलाधिकारी को व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। जारी किए गए आदेश के अनुसार गढ़वाल मंडल के आयुक्त रविनाथ रमन ने इस बात का जिक्र किया है कि मेला क्षेत्र में रोजाना होने वाली गतिविधियों की नजदीक से समीक्षा की जा सके। इसके लिए मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने कुंभ मेला पूर्ण होने तक हरिद्वार में कैंपिंग करने के निर्देश जारी किए हैं। लिहाजा, कुंभ मेला अधिकारी को इस बाबत आदेश जारी किया गया है कि वह मेला नियंत्रण भवन, हरिद्वार में कैंप कार्यालय स्थापित करें। जहां पर मेले से संबंधित स्थाई एवं अस्थाई प्रकृति के कार्यों के संबंध में विचार-विमर्श करने के साथ ही निर्णय लिया जाएगा।