देहरादून। मानवाधिकार एवम सामाजिक न्याय संगठन द्वारा होली की पूर्व संध्या पर वार्ड नंबर 45 गांधीग्राम में क्षेत्रीय पार्षद मीनाक्षी मौर्य के आग्रह पर जरूरतमंद बच्चों को संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन जैन द्वारा पिचकारी व गुलाल देकर होली की शुभकामनाएं दी गईं।
इस अवसर पर संगठन की प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी की होली रंगों से भरी हो। खुशियों से भरी हो और करोना से बचकर हमें होली खेलनी है। कोरोना वैश्विक महामारी के चलते हम लोगों को प्रशासन द्वारा दी गई सभी गाइडलाइनो का पालन करते हुए त्योहार मनाना है। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद मीनाक्षी मौर्य ने कहा कि होली का त्यौहार रंगों से भरा त्यौहार है। होली आई, खुशियां लाई होली का त्यौहार आपसी भाईचारे का और आपसी प्रेम और सौहार्द का त्यौहार है, जिसमें होली के रंग एक दूसरे को रंग लगाकर जीवन को हरा भरा करते हैं। इस अवसर पर सभी बच्चों के चेहरे खुशी से खिल गए। इस अवसर पर अर्चना आनंद, मीनाक्षी धीमान, भारतीय जनता युवा मोर्चा के महानगर कोषाध्यक्ष राहुल चैहान, वार्ड अध्यक्ष देवीलाल, विनोद तोमर, मनोज शर्मा, मनोज पाल, गीता वर्मा और क्षेत्रीय लोगांे ने भाग लिया।