अल्मोड़ा। सल्ट विधानसभा उप चुनाव को शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से पूर्ण करने के सम्बन्ध में कानून एवं शान्ति व्यवस्था के सम्बन्ध में भारत निर्वाचन आयोग की पर्यवेक्षक हरगुंजीत कौर ने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि निर्वाचन अवधि के दौरान राजनैतिक दलों व प्रत्याशियों से आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जाय। उन्होंने कहा कि निर्वाचन अवधि के दौरान कानून व्यवस्था बनी रहे इस बात का विशेष ध्यान रखा जाय। पर्यवेक्षक ने कहा कि निर्वाचन अवधि में आयोग द्वारा दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय। बैठक में उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भटट से उप निर्वाचन हेतु की गयी तैयारियों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने पोलिंग बूथों की स्थिति एवं उनमे आवश्यक सुविधाओं की जानकारी, विभिन्न गठित टीमों के अलावा सैक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट के अलावा कई बिन्दुओं पर जानकारी प्राप्त की। जिला निर्वाचन अधिकारी ने विस्तार से अभी तक की गयी तैयारियों की जानकारी दी। इस बैठक में नोडल अधिकारी निर्वाचन नवनीत पाण्डे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी बी0एल0 फिरमाल, नोडल अधिकारी व्यय हेमेन्द्र प्रकाश गंगवार, प्रभारी कन्ट्रोल रूम राकेश जोशी, प्रभारी एमसीएमसी विनोद शर्मा, प्रभारी लाईजनिंग आफिसर मीनाक्षी टम्टा, उपजिलाधिकारी मोनिका आदि उपस्थित रहे।