देहरादून। उपनल कर्मियों के मामले में कांग्रेस नेता सूर्यकांत धस्माना मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मिले। धस्माना ने मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप कर हड़ताल समाप्त करवाने की मांग की। उन्होंने कर्मचारियों की मांगों पर सकारात्मक फैसला करने का आग्रह किया। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में दायर एसएलपी वापस ले कर कर्मचारियों को राहत देने की मांग की। उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा। मुख्यमंत्री ने शीघ्र फैसला करने का आश्वासन दिया।