देहरादून। देहरादून की सभी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों एवं साध संगत, देहरादून, धर्म की चादर, साहिब श्री गुरु तेग बहादर साहिब जी का 400 साला प्रकाश पर्व श्रद्धा पूर्वक सादगी से मनायेगी।
गुरु तेग बहादर हस्पताल, रेस कोर्स में हुई सभी गुरद्वारों एवं समाजिक संस्थाओं की हुई मीटिंग में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि श्री गुरु तेग बहादर जी का 400 सौ साला पावन प्रकाश पर्व श्रद्धा एवं उत्साह पूर्वक सादगी से समस्त गुरद्वारा प्रबंधक कमेटीयां एवं साध संगत मिल कर मनाएगी। सरकार द्वारा कोविड-19 के चलते कोई भी नगर कीर्तन या प्रभात फेरियां नहीं निकाली जाएंगी। पूरे कार्यक्रम 18 अप्रैल से 2 मई तक आयोजित किये जाएंगे,18अप्रैल को प्रातरू8.0 से 12.0 बजे तक श्री अखण्ड पाठ साहिब के भोग के पश्चात 12.0 बजे तक कीर्तन दरबार सजेगा, समाप्ती पर गुरु का अतुट लंगर बरतेगा।