देहरादून। कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते प्रसार की रोकथाम एवं विभिन्न व्यवस्थाओं के संचालन हेतु जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने नोडल अधिकारी नामित किए है, जिनमें महाप्रबन्धक उद्योग शिखर सक्सेना को प्रभारी आक्सीजन मैनजेमेंट, परियोजना निदेशक डीआरडीए विक्रम सिह एवं पंचायतीराज अधिकारी जितेन्द्र कुमार को प्रभारी अधिकारी सरकारी एवं निजी चिकित्सालयध्फैसिलिटी मैनेजमेंट, मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराड़ी एवं उप निदेशक डेयरी अनुराग मिश्रा को प्रभारी कन्ट्रोलरूम, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास अखिलेश मिश्रा एवं जिला सर्विलांस अधिकारी डाॅ दिनेश चैहान को प्रभारी अधिकारी होम आईसोलेशन नामित किया गया है।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित 15 बी इन्दर रोड (मन्दिर के सामने), परिजात एन्कलेव बद्रीपुर, वृन्दावन विहार बालावाला, ए ब्लाक पीसीएस कालोनी रिंग रोड, तिब्बतन काॅलोनी डिक्लिंग सहस्त्रधारा रोड, मसूरी क्षेत्रान्तर्गत स्थित राजमति निवास वुड स्टाॅक स्कूल बाईपास रोड एवं विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत स्थित ग्राम विधोली में वूड स्टाॅक हाॅस्टल के निकट में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति चिन्हित होने के फलस्वरूप उक्त सात क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया है। इसके अतिरिक्त जनपद में नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत हरियाली एन्कलेव, लोअर नत्थनपुर, विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत स्थित ग्राम सहसपुर वार्ड नम्बर-03 तथा मुख्य बाजार सहसपुर में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति पाये जाने के फलस्वरूप उक्त तीनों क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को चिकित्सकीय व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त क्षेत्रों में 14 दिनों तक एक्टिव सर्विलांस किया गया तथा किसी भी व्यक्ति में कोराना वायरस के लक्षण नहीं पाये जाने के फलस्वरूप मुख्य चिकित्साधिकारी की संस्तुति के आधार पर तीनों क्षेत्रों को कन्टेनमेंट जोन से मुक्त किया गया है।
जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं प्रभावी निंयत्रण हेतु वीडियोकान्फ्रेसिंग के माध्यम से समस्त उप जिलाधिकारियों, मुख्य चिकित्साधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को सैम्पलिंग बढाने के साथ ही 10 हजार सैम्पलिंग प्रतिदिन कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने होम आईसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों को सम्बन्धित लैब के माध्यम से रसीद पर मोहर लगाई जाए, जिससे उनका पूर्ण विवरण सुरक्षित रखा जा सकेगा। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि सभी अनुमति प्राप्त लेबों द्वारा प्रतिदिन संक्रमित व्यक्तियों का डाटा अपलोड कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बताया कि कोविड-19 संक्रमित व्यक्तियों के लिए सुभारती में 210 बैड तथा 20 आईसीयू, लेहमन में 30 बैड तथा 7 आईसीयू, तथा कालिन्दी में 30 बैड तथा 07 आईसीयू की व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार होटल साॅलिटियर में पैड क्वारेंटिन सेन्टर तथा होटल द्रोण में मेडिकल स्टाॅफ के रहने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर में बनाए गए कोविड केयर सेन्टर में बैड, आईसीयू तथा आक्सीजन बैड स्थापित कर दिए गए हैं। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि वे कैलाश चिकित्सालय से वार्ता कर कोविड केयर सेन्टर के साथ ही अटैच चिकित्सालय भी संचालित करवाएं और एच.आई.एच.टी व महन्त इन्दिरेश अस्पताल में कोविड संक्रमित व्यक्तियों के उपचार हेतु बैड बढाने जाने हेतु समन्वय स्थापित करें। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि वर्तमान में आक्सीजन बैड 294, आईसीयू बैड 54 तथा सामान्य बैड 458 रिक्त हैं।