देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। बीते 24 घंटों में 81 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। जबकि 5084 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में एक दिन में मरने वालों की यह संख्या अब तक की सर्वाधिक है, इसी के साथ प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 2102 हो गया है।
वहीं, 1466 मरीजों को इलाज के बाद घर भेजा गया है। इन्हें मिलाकर 108916 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। उत्तराखंड में एक्टिव केस 33 हजार 330 हो गए हैं। अभी तक कुल 1,47,433 संक्रमित मिले हैं। वहीं कुल 1,08,916 लोग ठीक हुए हैं।
राजकीय नर्सिंग कॉलेज सुरसिंगधार के छात्रावास में निवासरत 95 छात्र-छात्राएं कोरोना संक्रमित मिले हैं। छात्रावास में छात्र-छात्राओं के कोरोना संक्रमित मिलने से कॉलेज प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। संक्रमित सभी छात्र-छात्राओं को छात्रावास में ही आइसोलेट कर दिया गया। छात्र-छात्राओं की निगरानी के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक टीम गठित की गई है। कॉलेज में कार्यरत अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों के भी सैंपल लिए जा रहे हैं। छात्रावास के जिन छात्र-छात्राओं की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है कॉलेज प्रशासन अभिभावकों से संपर्क कर उन्हें घर भेजने की तैयारी में जुट गया है।
सुरसिंगधार नर्सिंग कॉलेज के छात्रावास में 200 छात्र-छात्राएं निवासरत हैं। चार दिन पहले एक छात्रा में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने पर कॉलेज प्रशासन ने वहां रह रहे सभी छात्र-छात्राओं की आरटीपीसीआर टेस्ट कराया था। प्रधानाचार्य सविता अहमद नाज ने बताया कि आरटीपीसीआर की रिपोर्ट आने पर 95 छात्र-छात्राओं में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। संक्रमितों को उनकी सुविधानुसार छात्रावास में आइसोलेट कर दिया गया है। कई अन्य छात्रों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। कार्यरत सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का सैंपल लेकर जांच कराई जा रही है। जिन छात्रों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। उनके अभिभावकों से संपर्क कर उन्हें घर भेजने की व्यवस्था बनाई जा रही है। डीएम इवा आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य की निगरानी करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक टीम गठित की गई है।