– कोविड महामारी में डीआईटी विश्वविद्यालय की अनूठी पहल, पहली और तीन मई को होगी वैक्सीनेशन
– विवि छात्रावास में रूके हुए छात्रों के लिए भी उठाए गए कई कारगर कदम
देहरादून। कोविड महामारी के बीच डीआईटी विवि ने एक अनूठी पहल की है, जिसके अंतर्गत सभी कर्मचारियों के लिए पहली एवं तीन मई को एक वैक्सीनेशन ड्राइव चलाई जाएगी। वहीं छात्रों के लिए भी विवि की तरफ से कई कारगर कदम उठाए गए है। जानकारी देते हुए रजिस्ट्रार डॉ. वंदना सुहाग ने बताया कि डीआईटी विवि ने कोविड महामारी की गंभीरता को देखते हुए विवि के सभी कर्मचारियोें के लिए वैक्सीनेशन अनिवार्य करते हुए वैक्सीनेशन के लिए उत्तरांचल चैरिटेबल हॉस्पिटल के साथ टाईअप किया है। जिसके तहत पहली व तीन मई को आईएमएस यूनिवर्सिटी कैंपस में एक वैक्सीनेशन ड्राइव चलाई जाएगी। इसके अंतर्गत सभी कर्मचारियों को यदि वे वैक्सीनेशन करवा चुुके है तो अपना ब्यौरा देना होगा और यदि नहीं तो उन्हें अपनी वैक्सीनेशन करवानी अनिवार्य होगी।
वहीं दूसरी ओर जानकारी देते हुए रजिस्ट्रार डॉ. वंदना सुहाग ने बताया कि सभी परीक्षाएं पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार ही होंगी व परीक्षा परिणाम समयानुसार ही घोषित किए जाएगे। साथ ही कुछ छात्र विवि में ही रूके हुए है, सभी वे छात्र है जो उन राज्यों एवं जिलों से है जहां पर कोविड फैला हुआ जैसे दिल्ली, लखनऊ महाराष्ट्र आदि है। वहीं कई क्षेत्रों में इंटरनेट सर्विसेज की परेशानी है तो ऐसे मंे छात्र ऑनलाइन क्लासेज की परेशानी के चलते वहां जाना नहीं चाहते। विवि द्वारा ऐसे सभी छात्रों के लिए सुचारू व्यवस्था की गई है। सभी छात्रावास में ऑक्सीमीटर, आक्सीजन सिलेंडर, नेबुलाईजर, स्टीमर, आवश्यक दवाएं आदि की व्यवस्था भी पहले से ही कर दी गई है। वहीं दिन में दो बार सैनिटाइजेशन करवाया जा रहा है।
छात्रावास में रहने के लिए अच्छा पौष्टिक भोजन का नया डाईट प्लान बनाया गया है वहीं जिन छात्रों के रोजे चल रहे है उन्हें उसी के हिसाब से खाना दिया जा रहा है। डॉ. सुहाग ने बताया कि जो छात्र घर जाना चाहते है उनके लिए रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एयरपोर्ट जाने की व्यवस्था भी करवाई जा रही है। वहीं जो छात्र हॉस्टल में रूके हुए है उन सभी को एक दूसरे से मिलने नहंी दिया जा रहा है। वे एक दूसरे से व्हाटसएप के माध्यम से संपर्क में है उसी ग्रुप में कॉलेज के लोग भी जुड़े हुए है जिससे उनकी सभी गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। वहीं घर लौटने वाले छात्रों के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट की भी व्यवस्था विवि की ओर से की गई है। उन्होंने बताया कि छात्रों के भविश्य को मददेनजर रखते हुए परीक्षा परिणाम समयानुसार घोषित कर दिए जाएं इसके लिए ऑनलाईन क्लासेज, परीक्षा आदि की व्यवस्था की जा रही है।