-चमोली जिला भाजपा को अलर्ट पर रहने के निर्देश
-कहा सरकार पूरी तरह संवेदनशील, हर मदद को तैयार
देहरादून। चमोली जनपद से लगे भारत-चीन (तिब्बत) सीमा क्षेत्र सुमना में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के कैंप के समीप ग्लेशियर टूटने की घटना में मृतकों के प्रति भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने गहरी संवेदना जतायी है। भाजपा अध्यक्ष ने घटना के बाद जिलाधिकारी चमोली और शासन स्तर पर वरिष्ठ अधिकारियों से वार्ता कर स्थिति के बारे में जानकारी ली।
श्री कौशिक ने कहा कि घटना स्थल अति दुर्गम है और वहां पर रेस्क्यू आसान नहीं,लेकिन आपदा प्रबंधन के उपाय समय पर किये जाने से राहत की खबर है। मुख्यमंत्री भी क्षेत्र का हवाई सर्वे कर चुके हैं। अब तक तीन सौ इक्यानवे लोगों को आपदा ग्रस्त क्षेत्र से रैस्क्यू कर लिया गया है। आपदा में कुछ लोगों के मरने की दुखद सूचना प्राप्त हुई है। प्रदेश अध्यक्ष ने मृतकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए शोकसंतप्त परिजनों के प्रति अपनी सांत्वना व्यक्त की है एवं आपदा में घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित लोगों को सरकार द्वारा पूर्ण रूप से सहायता प्रदान की जाएगी।आपदा स्थल में सेना राहत बचाव कार्य में लगी है। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, आईटीबीपी के जवान और जिला प्रशासन की टीम युद्ध स्तर पर जुटी हुई है। उन्होंने जिलाध्यक्ष चमोली को भी किसी भी परिस्थिति में अलर्ट रहने को कहा और प्रशासन के साथ तालमेल बनाकर सहयोग करने को कहा।