रुद्रपुर,। जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने कोविड-19 वायरस के बढते संक्रमण के प्रभावी तरीके से रोकथाम हेतु आवश्यक सेवाओं से सम्बन्धित विभाग को छोडकर जनपद के सभी कार्यालय 26, 27 व 28 अप्रैल तीन दिन तक बन्द रखे जाने के आदेश दिये है। उन्होने कहा कि इन तीन दिवसों में जनपद के सभी कार्यालयों के अधिकारी कार्यालय के भीतर तथा आस-पास मानकानुसार सैनेटाईजेशन करने की कार्यवाही आवश्यक रूप से कराना सुनिश्ति करें। उन्होने कहा कि आवश्यक सेवाओं से सम्बन्धित विभाग सभी नगर निकाय, राजस्व, जल संस्थान, विद्युत, खाद्य आपूर्ति, दुग्ध एवं डेयरी, कोषागार, चिकित्सा, पुलिस, अग्निशमन, आपदा प्रबन्धन आदि विभागों के कार्यालय खुले रहेगें तथा सम्बन्धित विभागों के कार्यालयाध्यक्षों के द्वारा आवश्यकतानुसार ही कार्मिकों को कार्यालय में बुलाया जायेगा। उन्होने कहा कि उक्त आदेश का उल्लंघन आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 व महामारी अधिनियम 1897 एवं भारतीय दण्संहिता एवं अन्य अधिनियमो की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यावाही की जायेगी।