-सतपुली के आस-पास बसे गांवों में प्रवासी एवं जरूरतमंद लोगों की कर रहे हैं मदद
-सुविधा विहीन गांव में हर संभव मदद पहुंचाने के लिए तत्पर हैं पूर्व सैनिक चंद्रशेखर नेगी
सतपुली/देहरादून। उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी के चैबट्टाखाल संयोजक चंद्रशेखर नेगी ने लोगों को मदद करने के लिए अनोखी पहल की शुरुआत की। पूर्व सैनिक चंद्रशेखर नेगी ने कहा कि अभी हमारी टीम सतपुली बाजार के आसपास स्थित दुधारू खाल, डोर बहेली, थल्दा एवं गवाणा गांवों में अपनी मदद से हम लोगों की सेवा कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य है कि इन गांव में बसे हुए लोगों को कोरोना महामारी कि वजह से अगर किसी तरह की बुनियादी समस्या है तो उन्हें हम अपनी मदद दे सकते हैं। हमारे इस मुहिम में हमारी टीम आस-पास के गांव में अगर पेयजल की व्यवस्था उचित नहीं है और कहीं भी किसी पाइपलाइन में समस्या है तो उन पाइप लाइनों को अपने तरफ से ठीक करना एवं लोगों के घर तक पेयजल की व्यवस्था पहुंचाना है एवं जिन गांव में पेयजल की व्यवस्था नहीं है तो हम जरूरत के हिसाब से उनको पानी की टंकी घर तक छोड़ आते हैं ताकि गांव वाले इसका इस्तेमाल अपने जरूरत के अनुसार करें।
जरूरतमंद लोगों को निशुल्क अपनी टैक्सी सुविधा मुहैया कराते हैं जिससे प्रवासी लोग जो लाॅकडाउन से प्रदेश लौट रहे हंै उन्हें बाजार तक पहुंचाना, डॉक्टर और संबंधित अन्य कार्यों के लिए सतपुली बाजार तक ले जाना और वापस घर छोड़ देना शामिल है। अगर कोई व्यक्ति को अपने घर तक राशन और खाने-पीने की वस्तु लाना चाहता है तो हम यह सुविधा भी उनके लिए उपलब्ध कराते हैं। इन सब कामों में हम सरकार के सभी नियम एवं कायदों को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिगं का पालन करते है और प्राॅपर सैनिटाइजेशन की भी व्यवस्था करते है। हमारी टीम आगजनी वाले क्षेत्रों में अपने टैक्सी से पानी टंकी लेकर इलाके में आग बुझाने का प्रयास करते रहे हैं और इसमें हम गांव के लोगों का भी मदद लेते हैं। हमारे इस मुहिम में उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी के संयोजक जंगवीर सिंह नेगी एवं अजय और विजय इन सभी लोगों द्वारा गांव गांव तक मदद पहुंचाई जा रही है। आधुनिक ग्लू थेरेपी वैरिकाज वेन्स के इलाज के लिए सुरक्षित और प्रभावी प्रक्रिया है।