ऋषिकेश । चैत्र पूर्णिमा के महाकुंभ शाही स्नान पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने आस्था पथ पर गंगा किनारे गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने गंगा मैया से देश में कोरोना संक्रमण से मुक्ति के लिए पूजा अर्चना की।
चैत्र पूर्णिमा के शाही स्नान पर विधानसभा अध्यक्ष ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि घर में रहकर गंगाजल से स्नान कर इस पर्व का पुण्य प्राप्त कर सकते हैं।विधानसभा अध्यक्ष ने इस दौरान मां गंगे की पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि एवं स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए कोरोना के बढ़ते प्रकोप को समाप्त करने के लिए प्रार्थना की।