रुद्रपुर। उधमसिंह नगर एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने एसओ गदरपुर समेत तीन उप-निरीक्षकों को इधर से उधर किया है। रुद्रपुर एसएसआई सतीश कापड़ी को एसओ गदरपुर बनाया गया है। इसके अलावा एसओ गदरपुर मदन सिंह बिष्ट को एसएसआई जसपुर बनाया गया है। वहीं जसपुर एसएसआई प्रवीण सिंह को रुद्रपुर कोतवाली का एसएसआई बनाया गया है। तीनों उपनिरीक्षकों को तत्काल ड्यूटी ज्वाइन करते हुए पुलिस कार्यालय को सूचित करने के निर्देश जारी किए हैं।