-उप निरीक्षक मंजुल रावत को केदारनाथ चैकी का कार्यभार सौंपा
रुद्रप्रयाग। पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने जनपद रुद्रप्रयाग के विभिन्न थाना-चैकियों में नियुक्त छः उपनिरीक्षकों के दायित्वों में फेरबदल किया है। चैकी प्रभारी घोलतीर के प्रभारी रहे उप निरीक्षक राजबर राणा को चैकी प्रभारी फाटा के प्रभारी के रूप में तैनात किया गया है, वहीं थाना अगस्त्यमुनि में नियुक्त उप निरीक्षक आशुतोष चैहान को चैकी घोलतीर का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। अब तक चैकी प्रभारी फाटा का दायित्व देख रहे उप निरीक्षक पुनीत दसौनी व कोतवाली रुद्रप्रयाग में नियुक्त रहे उप निरीक्षक मंसूर अली को थाना अगस्त्यमुनि भेजा गया है। महिला उप निरीक्षक संयोगिता को थाना गुप्तकाशी में नियुक्त किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आयुक्त गढ़वाल मण्डल एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी चारधाम देवस्थानम् प्रबन्धन बोर्ड के कार्यालय आदेश के अनुसार कोरोना संक्रमण के द्वितीय चरण के संक्रमण की स्थिति को देखते हुए जनमानस की स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर चारधाम यात्रा आम श्रद्वालुओं के लिए अग्रिम आदेशों तक स्थगित की गयी है, लेकिन चारों धाम पूर्व परम्परानुसार निर्धारित तिथि एवं समय पर खुलेंगे। इन स्थलों पर पूजा एवं अन्य दैनिक गतिविधियों को संचालित किये जाने के लिए एसओपी प्राप्त हो चुकी है। एसओपी में प्राप्त दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किये जाने व जनपद स्थित सुप्रसिद्ध केदारनाथ धाम में पुलिस विभाग से संबंधित आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किये जाने के लिए थाना गुप्तकाशी में नियुक्त उप निरीक्षक मंजुल रावत को चैकी प्रभारी केदारनाथ के पद पर नियुक्त किया गया है। उन्होंने सभी स्थानान्तरित उप निरीक्षकों को तत्काल कार्यभार ग्रहण कर अनुपालन से अवगत कराये जाने के लिए निर्देशित किया है।