रुद्रप्रयाग। पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने जनपद टिहरी को जोड़ने वाली सीमा चिरबटिया क्षेत्र में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यहां उन्होंने जनपद में प्रवेश करने वाले वाहनों एवं व्यक्तियों की चेकिंग के लिए लगे बैरियर पर नियुक्त पुलिस कर्मियों से संवाद स्थापित किया। साथ ही सैम्पलिंग के लिए नियुक्त स्वास्थ्य विभाग के कार्मिकों से भी आवश्यक जानकारी प्राप्त की।
पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित पुलिस कार्मिकों को निर्देशित किया कि यहां से आने वाले वाहनों और व्यक्तियों का डाटा अध्यावधिक किया जाय और वाहनों में वर्तमान समय में निर्धारित क्षमता से आधी सवारी बैठी हों, को सुनिश्चित कराया जाय। उन्होंने चैकी जखोली का भी निरीक्षण किया। चैकी में भोजनालय, बैरक तथा भवन का निरीक्षण कर अतिरिक्त आवश्यकताओं का मांग पत्र उपलब्ध कराए जाने के लिए प्रभारी को कहा। एसपी ने उपस्थित सभी पुलिस कार्मिकों से संवाद किया और कोरोना महामारी से स्वयं का बचाव करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के निर्देश दिए। इसके बाद कस्बा मयाली का भ्रमण किया और चैकी प्रभारी को कोविड को लेकर दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने जनपद स्तर पर प्रचलित कोविड कफ्र्यू का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाने को कहा। इस अवसर पर चैकी प्रभारी जखोली ललित मोहन भट्ट व अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।