-कोरोना के इलाज मे जीएसटी वसूल रहे और श्मशान में लकड़ी मुफ्त करने पर यूकेडी नेता ने कसा तंज
देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कोरोना के इलाज में इस्तेमाल होने वाले चिकित्सा उपकरणों को जीएसटी के दायरे से बाहर करने के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है। यूकेडी नेता सेमवाल ने कहा कि कोरोना के इलाज में काम आने वाले मास्क और सैनिटाइजर आदि सामग्रियों पर 5 से लेकर 18ः तक जीएसटी वसूला जा रहा है।
सेमवाल ने कहा कि सरकार जिंदा मरीजों से जीएसटी वसूल रही है, और श्मशान घाट मे लकड़ी मुफ्त देने की बात प्रचारित करके दुखी जनता के घावों पर नमक छिड़कने का काम कर रही है। सेमवाल ने कहा कि एक ओर आम जनता बीमारी और गरीबी से जूझ रही है, लॉक डाउन के कारण काम धंधा बंद पड़ा है, ऐसे में सैनिटाइजर और मास्क जैसी सामग्रियों पर जीएसटी वसूला जाना अनैतिक है। इस दौरान नेता वीरेंद्र थापा ने कहा कि केंद्र सरकार को ऐसे मौके पर राज्य सरकार की पूरी मदद करनी चाहिए। यूकेडी नेता थापा ने कहा कि इस संकट की घड़ी में भी दिन रात मेहनत से सेवा में जुटे स्वास्थ्य कर्मियों का यह प्रदेश हमेशा ऋणी रहेगा।