देहरादून। देश में प्रत्येक व्यक्ति इस कोरोना महामारी के दौर से गुजर रहा है। वहीं इस कोरोना महामारी से लोगों का रोजगार छूट गया है। इस दौर में हर एक व्यक्ति को परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में दून महिला शक्ति ट्रस्ट गरीब व जरूरतमंदों लोगों को भोजन व कोविड से ग्रस्त मरीजों के घर भी खाना पहुॅचाया जा रहा है।
दून महिला शक्ति ट्रस्ट समूह की अध्यक्षा तसनीमा कौसर ने कहा कि हैरानी की बात यह है की माहे-रमजान में ऐताकआफ में बैठने से एक दिन पहले तसनीम कौसर ने अपनी टीम से जूम मिटिंग कि और जहां जहां दून महिला शक्ति ट्रस्ट के सदस्य हैं। वहां कोविड मरीज, गरीब व जरूरतमंदो को खाना पहुॅंचाने की जिम्मेदारी दी है। दून महिला शक्ति ट्रस्ट के अध्यक्षा तसनीमा कौसर के आदेशानुसार टीम समय-समय पर लोगों की मदद कर रही है और अलग-अलग क्षेत्र में कोविड मरीजों व जरूरतमंदो को खाना पहुंचा रहे हैं। दून् महिला शक्ति ट्रस्ट की प्रेसिडेंट जसलीन कौर गड़ी, ट्रेजर अनीता भट्ट नैश विला रोड, शाइस्ता कौसर सहस्त्रधारा रोड , चंदा तपोवन एन्क्लेव, प्रियंका थपलियाल प्रेमनगर, मिनाक्षी डाकरा बाजार, मिनाक्षी शर्मा किर्साली, अरुणा जैन नैशविला, मोहम्मद कैफ आई.टी. पार्क, रिया कौर गढ़ी कैंट, किरन पाल नैशविला रोड व रंजीत कौर डाकरा सहित इन क्षेत्रों में अपनी जिम्मेदारी निभा रहें हैं। दून महिला शक्ति ट्रस्ट की ओर से डॉ.अंसारी एम.डी भी कोविड मरीजों का ईलाज कर रहे हैं। इस दून महिला शक्ति ट्रस्ट की सबसे बड़ी खूबी यह है कि इसमें हर धर्म की महिलांए शामिल हैं। हिन्दू,मुसलिम,सिख,इसाई सब बड़ी एकता के साथ काम करते हैं। ट्रेजर अनीता भट्ट का कहना हैं कि हमने ये सब अपनी ट्रस्टी तसनीमा कौसर से सीखा है। उन्होंने हम सबको एक माला में पिरोया है। जैसे भारत में भिन्न भिन्न प्रकार के लोग रहते हैं। उसी तरह दून माहिला शक्ति ट्रस्ट एक गुल्दस्ते की तरह हैं। जिसमें अलग अलग प्रकार के फूल खिलते हैं। यही वजह है की तसनीमा कौसर को आईरन लेडी कहा जाता है।