देहरादून। कोरोना दौर में मानवता शर्मसार होती जा रही है। कोरोना से हो रही मौतों पर अब परिजन भी अंतिम संस्कार के लिए अपनों के यहां नहीं पहुंच रहे हैं। ताजा मामला रानीपोखरी का है जहां पर मृतक के घर अंतिम संस्कार तक के लिए परिजन नहीं पहुंचे। सूचना मिलने पर पुलिस ने मृतक का अंतिम संस्कार करवाया। रानीपोखरी थाना अंतर्गत घमंडपुर क्षेत्र में रहने वाले एक परिवार के बेटे की कोविड-19 की वजह से मौत हो गई। ऐसे में घर में केवल भाई और पिता मौजूद थे। मौके पर अंतिम संस्कार के लिए पड़ोसी व जनप्रतिनिधियों ने भी मदद करने से इंकार कर दिया। जिसके बाद अंतिम संस्कार के लिए पुलिस मदद करने पहुंची। पुलिस ने प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शव को देहरादून स्थित रायपुर के श्मशान घाट पहुंचाया। जहां मृतक का विधि विधान से दाह संस्कार करवाया गया। ऐसे में पुलिस की इस भूमिका की जमकर सराहना हो रही है। जिसके लिए पीड़ित परिवार ने पुलिस का आभार व्यक्त किया।