देहरादून। सिंगापुर की कम्युनिटी द्वारा सितारगंज के लिए 7 लीटर के 19 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर सितारगंज के विधायक सौरभ बहुगणा के आग्रह पर दिए गए है। जिसमे कि 10 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर सितारगंज स्वस्थ्य समुदाय केंद्र पर और 5 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर शक्तिफार्म स्वस्थ्य समुदाय केंद्र पर लगा दिए गए है बाकि 4 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर इमर्जेन्सी के लिए रिजर्व रखे हुए हैं।
विधायक सौरभ बहुगणा के प्रयासों से सितारगंज स्वस्थ्य समुदाय केंद्र में 9 कोविड वेन्टीलेटर बेड बनाये हैं जिसमे कि सितारगंज के लोगो को जरूरत के समय ऑक्सीजन और अन्य दवाईया निरंतर प्राप्त हो सके। इस अवसर पर सितारगंज के विधायक सौरभ बहुगणा ने कहा मैं सिंगापुर की कम्युनिटी के सदस्य उर्वशी सहाय, लू चेंग चैन, माइक फर्नाडिस, पुलक प्रसाद, देबाशीष दत्ता और रयो ससाकी का धन्यवाद करता हूँ जिन्होंने मेरे एक आग्रह पर मेरी विधानसभा के लोगो के लिए ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर भेजे और एक दो दिन में तीन हजार ऑक्सीमेटर, थर्मामीटर तथा अन्य जरूरी सामान भेजने का आश्वासन दिया है। मेरा सितारगंज विधानसभा के लोगो से आग्रह है कि यदि किसी को ऑक्सीजन की कमी या कोविड से सम्बंधित कोई भी परेशानी होती है तो वे तुरन्त सितारगंज स्वस्थ्य समुदाय केंद्र में आयें और जल्द अपना इलाज शुरू करवाएं। यहाँ पर 9 कोविड वेन्टीलेटर बेड की व्यवस्था की गयी है जिसमे कि ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर लगाये गए है ताकि ऑक्सीजन की कमी न हो। आने वाले एक दो दिनों में सिंगापुर की कम्युनिटी द्वारा तीन हजार ऑक्सीमेटर, थर्मामीटर तथा अन्य जरूरी सामान भी भेजा जा रहा उनके आते ही जरूतमंद लोगो को ये निशुल्क बाँट दिए जायेंगे। मेरा लोगो से निवेदन है कि कोविड महामारी तेजी से फैल रही है और प्राणघातक हो रही है आप सभी लोग सरकार की गाइड लाइन का पालन करैं और तब ही घरो से निकले जब तक बहुत जरूरी ना हो।