रूद्रपुर। जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने आज अपने कार्यालय कक्ष में कोविड-19 संक्रमण के रोक-थाम से सम्बन्धित बैठक ली। उन्होने डीपीआरओ से क्वारंटीन सेन्टरो एवं होम आइसोलेशन में रखे लोगों के बारे में जानकारी ली। उन्होने डीपीआरओ को निर्देश दिये कि पंचायतो में क्वारंटीन सेन्टरों होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को कोई भी परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होने क्वारंटीन सेन्टरों में पानी व साफ सफाई की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होने डीपीआरओ को निर्देश दिये कि गांव में बाहर से आने वाले लोगों का पूरा डाटा रखा जाये। उन्होने नगरीय क्षेत्रों में भी क्वारंटीन सेन्टर की माॅनिट्रिंग हेतु कार्मिकों की तैनती हेतु निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि क्वारंटीन सेन्टरो एवं होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों से निरन्तर दूरभाष पर उनकी परेशानी आदि की जानकारी ले। इस अवसर पर प्रसार निदेशक यूआईआरडी हरीश चन्द्र काण्डपाल, अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान, एएसपी मिथलेश कुमार, पीडी हिमांशु जोशी, डीपीआरओ विद्या सिंह सोमनाल आदि उपस्थित थे।