हल्द्वानी। हल्द्वानी पुलिस और एसओजी की टीम ने भारी मात्रा में मास्क, सैनिटाइजर, ऑक्सीमीटर और मेडिकल उपकरण की एक इनोवा कार बरामद की है। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। एसपी सिटी जगदीश चंद्र का कहना है कि कार चालक मेडिकल उपकरण से संबंधित कोई भी बिल दिखा नहीं पाया है। फिलहाल पूछताछ की जा रही है। एसपी सिटी ने बताया कि सेल्स टैक्स विभाग को भी सूचना दे दी गई है। उन्होंने कहा कि मेडिकल उपकरण संबंधित कालाबाजारी किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कार में करीब घ्3 लाख से अधिक के मेडिकल उपकरण बताये जा रहे हैं।