देहरादून। उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 5654 संक्रमित मरीज सामने आए और 197 मरीजों ने दम तोड़ा है। वहीं, 4806 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। कुल संक्रमितों की संख्या 283239 हो गई है। जबकि सक्रिय मामले 80000 पहुंच गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, शनिवार को देहरादून जिले में 1423 कोरोना मरीज मिले हैं। हरिद्वार में 464, ऊधमसिंह नगर 384 , नैनीताल में 1037, टिहरी में 405, पौड़ी में 482, रुदप्रयाग में 51, अल्मोड़ा में 339, उत्तरकाशी में 428, पिथौरागढ़ में 246, चमोली में 215, चंपावत में 42, बागेश्वर जिले में 138 संक्रमित मिले हैं।