पौड़ी। उत्तराखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना के इस दौर में सभी लोग जरूरतमदों की अपने-अपने स्तर में मदद कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन की ओर से भी जरूरतमंदों की मदद के लिए कई अभियान चलाए जा रहे हैं। जिसके तहत पुलिस लोगों की मदद कर रही है। इसी कड़ी में जनपद के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि कोरोना में उनके द्वारा चलाई जा रही हौसला मुहिम के तहत सभी अपने-अपने थाना क्षेत्र के बुजुर्ग, असहाय और जरूरतमंद लोगों की हर संभव मदद करें। जिसके तहत सतपुली पुलिस टीम ने जरूरतमंदों को राशन की 17 किट वितरित किए। एसएसपी पौड़ी पी रेणुका देवी की ओर से बताया गया कि कोविड के इस दौर में सभी लोग आसपास के जरूरतमंद लोगों की मदद करें. साथ ही जो लोग मदद करना चाहते हैं। उनके लिए थाने स्तर पर कम्युनिटी बास्केट की शुरूआत कर दी गई है। उन्होंने जनपदवासियों से आग्रह किया है कि सभी लोग अपने आसपास रहने वाले जरूरतमंद लोगों की सहायता करें। उनकी ओर से भी थाना स्तर पर कम्युनिटी बास्केट की शुरूआत कर दी गई. जिसमें लोग काफी मदद मिलेगी।