ऋषिकेश। कोरोना का कहर चारों ओर व्याप्त है संक्रमण से ग्रसित मरीज को सांस लेने में परेशानी की शिकायत हो रही है एवं लोग ऑक्सीजन के लिए परेशान हैं वहीं जनपद हरिद्वार के झबरेड़ा क्षेत्र से समाजसेवी डॉ अमन गुप्ता ने 21 हजार पीपल एवं नीम के पौधे वितरित करने की मुहिम शुरू की है।जिसका शुभारंभ आज उन्होंने उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल को पीपल का एक पौधा भेंट कर किया।
अवगत करा दें कि झबरेड़ा निवासी डॉ अमन गुप्ता पिछले 1 वर्ष से कोरोना संक्रमण काल में समाज की विभिन्न प्रकार से सेवा कर रहे हैं इस दौरान उन्होंने प्रदेश भर में 11 हजार तुलसी के पौधे वितरित भी किए हैं।इसी कड़ी में उन्होंने 21 हजार पीपल एवं नीम के पौधे वितरित कर ऑक्सीजन संरक्षण का प्रण लिया है।विधानसभा अध्यक्ष के कैंप कार्यालय में पहुंचकर डॉ अमन गुप्ता ने आज विधानसभा अध्यक्ष को पीपल का पौधा भेंट किया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना संक्रमण में ऑक्सीजन की भारी कमी ने पीपल, नीम जैसे 24 घंटे भारी मात्रा में ऑक्सीजन देने वाले पेड़ों की कमी की याद दिला दी।उन्होंने कहा कि कोरोना के दूसरी लहर घातक है। यह वायरस संक्रमित के फेफड़े पर असर डाल रहा है। जिससे मरीज को सांस लेने में परेशानी होती है। धीरे-धीरे यह फेफड़ा को निष्क्रिय कर रहा है। इससे बचाव के लिए जितना जरूरी दवा है उतना ही आक्सीजन भी। उन्होंने कहा कि इससे बचाव का एकमात्र उपाय है कि अपने आप को स्वस्थ रखें और शुद्ध व प्राकृतिक आक्सीजन ग्रहण करें। विधानसभा अध्यक्ष ने डॉ अमन गुप्ता द्वारा किए जा रहे समाज सेवी कार्यों की सराहना करते हुए प्रदेशवासियों से आह्वान किया है कि अधिक से अधिक मात्रा में घर के आंगन में नीम, पीपल के पेड़ लगाए एवं वातावरण को प्रदूषण मुक्त करने एवं ऑक्सीजन को संरक्षित करने में अपना योगदान दें।