देहरादून। जिलाधिकारी डाॅं0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 566 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में आतिथि तक कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 103615 हो गयी है, जिनमें कुल 80064 व्यक्ति उपचार के उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान में जनपद में 20217 व्यक्ति उपचाररत हैं। आज जांच हेतु कुल 5072 सैम्पल भेजे गए। जनपद में आज आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा 61944 व्यक्तियों का सर्विलांस किया गया जिनमें 53 व्यक्तियों संक्रमण के लक्षण पाए गए, चिकित्सा विभाग को आवश्यक कार्यवाही हेतु अवगत कराया गया। जनपद में अस्पतालों को 1910 एवं आम नागरिकों 165 आक्सीजन सिलेण्डर वितरित किए। जनपद में जिला प्रशासन द्वारा 219 एवं एसडीआरएफ द्वारा 113 तथा विभिन्न विकासखण्डों में 195 होम आयशोलेशन किट का वितरण किया गया। आपदा कन्ट्रोलरूम में होमआयशोलेशन में रह रहे 13 व्यक्तियों की हेल्पलाईन पर काॅल प्राप्त हुई जिनमें 02 काॅल वृद्धजन, अन्य की 11 काॅल तथा आपदा कन्ट्रोलरूम में 5 काॅल प्राप्त हुई। इसी प्रकार आज कोविड कन्ट्रोलरूम से होमआयशोलेशन में रह रहे 198 व्यक्तियों को सम्पर्क कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। विकासखण्ड चकराता, कालसी, विकासनगर, सहसपुर, रायपुर एवं डोईवाला में 1-1 लाख आईवरमैक्टिन दवा वितरित की गई है।