देहरादून। आपदा परिचालन केन्द्र से प्राप्त सूचना के अनुसार आज तहसील चकराता क्षेत्रान्तर्गत प्रातः लगभग 9ः55 बजे ग्राम पंचायत जोगियों, ग्राम क्वांसी के बिजनाड़ छानी में भारी वर्षा के कारण मकान क्षतिग्रस्त हो गया, जिसमें एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मृत्यु हो गई। मृतकों में मुन्ना पुत्र गुन्ता 32 वर्ष, काजल पुत्री शीशपाल उम्र 13 वर्ष, साक्षी पुत्री मुन्ना उम्र 13 वर्ष की मौके पर ही मृत्यु हो गई। घायलों में बानो पत्नी मुन्ना उम्र 32 वर्ष, मा0 मुकुल पुत्र मुन्ना उम्र 15 वर्ष, उषा पत्नी विक्रम उम्र 30 वर्ष, बालो देवी पत्नी शीशपाल उम्र 31 वर्ष शामिल है। इस घटना में 15 बकरियां, 05 बैल, 05 गाय, 01 घोड़ा-खच्चर आदि मवेशी मारे जाने की सूचना है। मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रू0 अनुग्रह सहायता राशि तथा सामान एवं अन्य क्षतिपूर्ति के रूप में अहेतुक सहायता 5900 रू0 की धनराशि प्रत्येक मृतक के परिजन को उपलब्ध करा दी गई है।