देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने गढ़वाल के जाने-माने कांग्रेस नेता और कोटद्वार के प्रसिद्ध विधि वेत्ता जगमोहन सिंह नेगी के निधन पर गहरा दुख और शोक प्रकट किया है। जगमोहन सिंह नेगी को कांग्रेस का अत्यंत निष्ठावान एवं अनुभवी नेता बताते हुए उन्होंने कहा है कि उन्होंने जीवन भर कांग्रेस की सेवा की और समाज की भलाई में लगे रहे। उन्होंने कहा उनके निधन से कांग्रेस ने अपना एक बहुत ही महत्वपूर्ण और लोकप्रिय नेता खो दिया है।