-राजन जी की अन्तिम अरदास की जूम मीटिंग में जुड़े सैकड़ों लोग
देहरादून। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के पूर्व प्रधान एवं गुरुद्वारा श्री पोंटा साहिब के जनरल सेक्रेटरी राजिंद्र सिंह राजन की अन्तिम अरदास गुरुद्वारा श्री गुरु नानक निवास में सम्पन्न हुई, जिसमें सैकड़ों लोगों ने जूम मीटिंग में भाग लेकर श्रद्धांजलि दी।
प्रातः श्री अखण्ड पाठ के पश्चात भाई गुरदियाल सिंह ने शब्द साधो रचना राम बनाईभाई चरणजीत सिंह जी ने शब्द मेरे राम राय मुझ ते कछु न होई एवं भाई सतवंत सिंह जी ने शब्द सिद्ध सादिक गिरही अर जोगी तज गये घर बार का गायन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। मंच का संचालन कर रहे सेवा सिंह मठारु ने राजन जी द्वारा की गई सेवाओं की जानकारी देते हुए कहा कि राजन जी ने गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में 40 वर्षो से अधिक मुख्य सेवा दार के तौर पर सेवा की, गुरुद्वारा श्री पोंटा साहिब में अजीवन सदस्य रहे एवं कई बर्षो तक जनरल सेक्रेटरी पद की शोभा बढ़ाई, गुरद्वारा श्री भगानी साहिब एवं गुरद्वारा तीर गड़ी साहिब में भी महत्वपूर्ण पदों पर रह कर सेवा की। दून इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन देवेंदर सिंह मान ने कहा कि राजन जी देहरादून की शान थे उन्होंने सेवा करने में कोई जात पात न देखकर इंसानियत की सेवा की सभी का सहयोग कर गुरुद्वारा साहिब की बेहतरी के लिए काम किया विश्वास है बच्चे भी उनके कदमो पर चलते हुए गुरु घर की सेवा करते रहेंगे। सैकड़ों की संख्या में गुरद्वारों, समाजिक संस्थाओं आदि के शोक प्रस्ताव प्राप्त हुए परिवार की तरफ से सभी का धन्यवाद किया गया। इस अवसर पर प्रधान गुरबक्श सिंह राजन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगमिंदर सिंह छाबड़ा, लीगल ऐडवाइजर डी एस मान,बलबीर सिंह साहनी आदि करीब 15 व्यक्ति उपस्थित थे।