देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष से बीजापुर गेस्ट हाउस में शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान श्री अग्रवाल ने पुष्प गुच्छ भेंट कर राष्ट्रीय महामंत्री संगठन का अभिवादन किया।
शिष्टाचार भेंट के दौरान राष्ट्रीय महामंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष के बीच प्रदेश से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा वार्ता हुई, वही राष्ट्रीय महामंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष से विधानसभा सत्र से संबंधित सदन की कार्यवाहियों एवं गतिविधियों को लेकर भी चर्चा वार्ता की।श्री अग्रवाल ने उन्हें विधानसभा द्वारा प्रकाशित पुस्तिका भी भेंट की। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने सांसद एवं उत्तराखंड के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम से भी पुष्प गुच्छ भेंट का शिष्टाचार भेंट की।इस मौके पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार, प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट, प्रदेश महामंत्री राजू भंडारी भी उपस्थित थे।