रूद्रपुर। जिलाधिकारी रंजना राजगुरू को रैकिट बैंकाईजर इण्डिया प्रा0 लि0 सितारगंज के सहायक डायरेक्टर सचिन्द्र कुमार ने कलक्टेªट पहंुचकर कोविड-19 संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुये 150 आॅक्सीजन सिलेण्डर, 13 हजार डिटाॅल साबुन, 15 हजार हैण्डवाॅस सौपे। जिलाधिकारी ने रैकिट बैंकिजर प्रा0 लि0 के अधिकारियों का अभार व्यक्त करते हुये कहा कि यह एक सराहनीय कदम है इससे लोगों को लाभ मिलेगा। जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिये कि आवश्यकता वाले चिकित्सालयों को उक्त सामाग्री आवश्कतानुसार उपलब्ध कराये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान, मुख्य कोषाधिकारी शिवानी पाण्डे, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 डीएस पंचपाल, तथा कम्पनी के विकास सिंह व अंकित भारद्वाज मौजूद थे।