ऋषिकेश। समग्र गंगा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामाशीष ने आज विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से भेंट मुलाकात कर समग्र गंगा के स्वच्छता को लेकर विभिन्न विषयों पर चर्चा वार्ता की स इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने ऋषिकेश आगमन पर श्री रामाशीष का पुष्पगुच्छ भेंट कर एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया ।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने गंगा की स्वच्छता संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा वार्ता की। उन्होंने कहा है कि गंगा भारतीय संस्कृति की आत्मा है।और आत्मा की शुद्धता अत्यंत आवश्यक है। ज्ञात हो कि श्री अग्रवाल पूर्व में भाजपा के गंगा स्वच्छता अभियान के सह संयोजक भी रहे हैं स
समग्र गंगा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामाशीष ने कहा है कि गोमुख से गंगासागर तक गंगा की स्वच्छता को लेकर समग्र गंगा के माध्यम से व्यापक स्तर पर कार्य योजना तैयार की जा रही है। श्री रामाशीष ने कहा है कि गंगा की स्वच्छता उनके जीवन का उद्देश्य है और वह संपूर्ण भारतवर्ष में गंगा की स्वच्छता के लिए जन जागरण अभियान चला रहे हैं। उन्होंने कहा है कि जीवनदायिनी गंगा भारत की पहचान है। इस अवसर पर समग्र गंगा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ललित मिश्रा, शुभम संघल आदि लोग उपस्थित थे।