देहरादून। कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु जिलाधिकारी डाॅ0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने वीडियोकान्फ्रेसिंग के माध्यम से मुख्य चिकित्साधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारियों सहित विभिन्न नोडल अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण हेतु जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि टीकाकरण को लेकर किसी के मन में कोई भ्रान्तियां या किसी प्रकार का कोई डर है तो उनको जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि टीकाकरण बढ़ाए जाने हेतु स्थानीय जनप्रतिनिधियों, ग्राम प्रधान, प्रतिष्ठित व्यक्तियों स्वयं सहायता समूहों का भी सहयोग प्राप्त कर लिया जाए। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में टीकाकरण के प्रति जागरूक करने के विभिन्न माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाए साथ ही स्थानीय बोली-भाष में टीके का महत्व समझाते हुए टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए सभी उप जिलाधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण की प्रगति रिपोर्ट प्राप्त करने सम्बन्धित ग्राम पंचायत के वीडीओ को ग्राम प्रधानों से वार्ता करने को कहा कि कितने व्यक्तियों का टीकाकरण हो गया है उसकी जानकारी प्राप्त करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि दिव्यांगजनों के टीकाकरण हेतु जिला समाज कल्याण अधिकारी से विवरण प्राप्त करते हुए मोबाईल टीम भेजकर प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण कराया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि टीकाकरण से वंचित चिकित्सकों के परिवारजनों के टीकाकरण हेतु साईट बनाते हुए टीकाकरण करवाया जाए। वर्चुअल बैठक में बताया गया कि आज कारागार एवं मानसिक चिकित्सालय में टीकाकरण कार्य पूर्ण कर लिया गया गया है तथा कल नारीनिकेतन एवं किशोरी गृह में टीकाकरण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। बैठक में बताया गया किया आज जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न टीमों द्वारा टीकाकरण किया गया जिनमें चकराता में 18 वर्ष उपर के 100 व्यक्तियों, कालसी में 236, विकासनगर में 379, सहसपुर में 342, डोईवाला में 449 तथा ऋषिकेश में 361 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। जिलाधिकारी डाॅं0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 203 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में आतिथि तक कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 109317 हो गयी है, जिनमें कुल 103641 व्यक्ति उपचार के उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान में जनपद में 1825 व्यक्ति उपचाररत हैं। आज जांच हेतु कुल 6556 सैम्पल भेजे गए। जनपद में जिला प्रशासन द्वारा 64 एवं एसडीआरएफ द्वारा 16 तथा विभिन्न विकासखण्डों में 61 होम आयशोलेशन किट का वितरण किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा आज जनपद में 48725 सर्विलांस किया गया जिनमें 26 व्यक्तियों लक्षण पाए गए। आपदा कन्ट्रोलरूम में होमआयशोलेशन में रह रहे व्यक्तियों एवं वृद्धजनों की सहायता हेतु स्थापित हेल्पलाईन पर आज 01 काॅल प्राप्त हुई। इसी प्रकार आज कोविड कन्ट्रोलरूम से होमआयशोलेशन में रह रहे 104 व्यक्तियों से सम्पर्क कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। आज नगर क्षेत्र में कुल 3.65 लाख तथा अब तक कुल 11.50 लाख आईवरमैक्टिन दवा का वितरण बीएलओ के माध्यम से किया गया।