देहरादून। उत्तराखंड सरकार में शहरी विकास एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री बंशीधर भगत ने उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से यमुना कॉलोनी स्थित उनके शासकीय आवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष के बीच प्रदेश के विभिन्न विषयों को लेकर लंबी चर्चा वार्ता हुई।
कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने विधानसभा अध्यक्ष से आगामी विधानसभा सत्र को लेकर बातचीत की।वहीं दोनों नेताओं के बीच प्रदेश में वर्तमान में कोरोना संक्रमण के मामलों एवं उसके रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों को देकर बातचीत हुई। खाद्य आपूर्ति मंत्री बंशीधर भगत ने विधानसभा अध्यक्ष को अवगत किया कि कोरोना काल की वर्तमान परिस्थिति में सभी राशन कार्ड धारकों को केंद्र सरकार के सहयोग से ज्यादा से ज्यादा राशन दिया जा रहा है।खाद्य आपूर्ति मंत्री ने बताया कि राशन कार्ड पर 2 किलो चीनी एवं 20 किलो राशन प्रति कार्ड धारक को दिया जा रहा है।