हरिद्वार। सभी को फ्री वैक्सीन के निर्णय का स्वागत करते हुए राष्ट्रीय रोजगार पार्टी ने सरकार के निर्णय की सराहना की है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी दिवाकर श्री ने इसे देश के 135 करोड़ लोगों का सम्मान बढ़ाने वाला ऐतिहासिक कदम कहा.उन्होंने कहा की मोदी सरकार में जितनी तेजी के साथ करोना काल में वैक्सीन के लिए रिसर्च की गई , वैक्सीन बनाने का निर्णय लिया गया और अब वैक्सीनेशन किया जा रहा है वह काबिले तारीफ है .कोरोना से निपटने के लिए पिछले साल जितनी तेजी के साथ में निर्णय किए गए, इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलप किया गया वह किसी भी सरकार की मजबूत इच्छाशक्ति और जनता के हित में काम करने की सोच को दर्शाता है . एक वर्ष में हमने पीपीई किट बनाने से लेकर लैब बनाने तक में आत्मनिर्भरता प्राप्त की और अब कोविड-19 की वैक्सीन विदेशों को भेजने में सफल हुए हैं इसके लिए हम 135 करोड़ देशवासियों की ओर से भारत सरकार का अभिनंदन करते हैं।