देहरादून। एचसीएल टेक्नोलॉजीज (एचसीएल) का आरम्भिक करियर प्रोग्राम टेकबी एक कार्य एकीकृत उच्चतर शिक्षा कार्यक्रम है जो सरकार के “स्किल इंडिया” मिशन के लिए योगदान देता है। एचसीएल की 10़2 छात्रों के लिए नई जन रणनीति के एक भाग के तौर पर यह कार्यक्रम छात्रों को भविष्य के लिए तैयार कौशल के साथ सुसज्जित करते हुए आईटी इंजीनियरिंग नौकरियाँ पेश करता है। शिवशंकर, कॉर्पोरेट वाइस प्रेसिडेंट, एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने कहा “ मुझे उत्तराखंड में कक्षा 12वीं के पास हुए छात्रों के लिए आरम्भिक करियर हेतु एचसीएल के टेकबी प्रोग्राम की घोषणा करते हुए बेहद खुशी महसूस कर रही हूँ। समाज के सभी स्तर और भौगोलिक क्षेत्रों में नए मार्ग लाने की दिशा में एचसीएल हमेशा अग्रणी रहा है। इसके साथ ही छात्र उन अग्रणी यूनिवर्सिटी से डिग्री हासिल कर सकते हैं जिनके साथ एचसीएल ने इस कार्यक्रम के एक भाग के तौर पर भागीदारी की है। इस कार्यक्रम ने रोजगार निर्माण कर और इसके साथ ही छात्रों को उच्चतर शिक्षा हासिल करने में सहायता कर 3,000 से ज्यादा छात्रों को लाभ पहुँचाया है। मैं कक्षा 12वीं के सभी गुणवान छात्रों से आग्रह करती हूँ कि वे इस प्रोग्राम से जुड़ें और एचसीएल के साथ उनके वैश्विक आईटी करियर की शुरुआत करें।
यह छात्रों को तकनीकी और व्यावसायिक दृष्टि से एचसीएल में प्रवेश स्तर की आईटी नौकरियों के लिए तैयार करता है जहाँ उम्मीदवारों को इन नौकरियों के लिए 12 महीनों का विस्तृत प्रशिक्षण दिया जाता है और इसके साथ ही छात्रों को एचसीएल के प्रोजेक्ट पर इंटर्नशिप करने का मौका भी मिलता है। एचसीएल में नौकरी करते हुए छात्र, बिट्स पिलानी और सस्त्रा यूनिवर्सिटी जैसी प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी द्वारा पेश किए जाने वाले ग्रेजुएशन डिग्री कार्यक्रम में भी नामांकन करवा सकते हैं।
सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा को नौकरी पर रखने और उन्हें करियर की शुरुआत में ही आर्थिक स्वतंत्रता हासिल करने में सक्षम बनाने के उद्देश्य के साथ एचसीएल ने इस कार्यक्रम की शुरुआत साल 2016 में की थी। अब तक, 3,000 से ज्यादा छात्रों ने सफलतापूर्वक टेकबी प्रोग्राम पूरा किया है और अब एचसीएल के साथ काम कर रहे हैं।