देहरादून। उत्तराखंड में मंगलवार को कोरोना के 274 नए मरीज मिले और 18 की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या तीन लाख 37 हजार हो गई है। जबकि अभी तक 6985 मरीजों ने दम तोड़ा है। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 3642 रह गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को राज्य में 16 हजार के करीब सैंपलों की जांच हुई जबकि 24 हजार के करीब सैंपल जांच के लिए भेजे गए। बुलेटिन के अनुसार देहरादून में सर्वाधिक 57 नए मरीज मिले जबकि हरिद्वार में मरीजों की संख्या 48 रही। इसके अलावा अन्य सभी राज्यों में कम मरीज मिले। तीन जिलों में दहाई की संख्या से कम मरीज मिले हैं। मंगलवार को राज्य में 18 मरीजों की मौत हुई। जिसमें एमएच देहरादून और महंत इंद्रेश अस्पताल में तीन तीन मरीज शामिल हैं। राज्य के विभिन्न अस्पतालों ने सात मरीजों की मौत की जानकारी बैकडेट से दी। राज्य में कोरोना संक्रमण की दर साढ़े छह प्रतिशत के करीब चल रही है जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 95 प्रतिशत को पार कर चुकी है।
राज्य में मंगलवार को ब्लैक फंगस के सात नए मरीज मिले और दो की मौत हो गई जबकि तीन मरीज इलाज के बाद ठीक हुए। एम्स ऋषिकेश में तीन, हिमालयन हॉस्पिटल में दो, हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में दो मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई। एम मरीज की मौत एम्स में जबकि एक की मौत हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में हुई। राज्य में इस बीमारी के कुल मरीजों की संख्या 407 हो गई है। जबकि 69 की मौत हो गई है और 45 अभी तक ठीक हुए हैं।