ऋषिकेश। वैश्य सभा, बिजनौर के पदाधिकारियों ने बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल का विकास कार्यों के लिए एवं वैश्य समाज का नाम ऊंचा करने के लिए पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के महामंत्री एवं वैश्य सभा बिजनौर के सदस्य मुकुल अग्रवाल ने कहा है कि उत्तराखंड के विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने विधानसभा के अंदर एवं ऋषिकेश विधानसभा में अभूतपूर्व कार्य किए है।उन्होंने इन कार्यों से अपनी अलग पहचान बनाई है। श्री मुकुल अग्रवाल ने विधानसभा अध्यक्ष को सम्मानित करते हुए कहा है कि वह धार्मिक प्रवृत्ति के हैं और निरंतर जन सामान्य की समस्याओं के समाधान के लिए सक्रिय रहते हैं। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने भी बिजनौर से आए वैश्य सभा के प्रतिनिधिमंडल का धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर मुकुल अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, ऋषभ जिंदल, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष दीप शर्मा, सुरेश अग्रवाल आदि सहित अन्य लोग उपस्थित थे।