रुद्रपुर। कार में बैठकर आइपीएल के लिए सट्टा लगाते गदरपुर के तीन व्यापारियों सहित चार लोगों को एसएओजी की टीम ने गिरफ्तार किया है, जबकि एक व्यापारी मौके से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। आरोपितों के कब्जे से 90 हजार रुपये नगद बरामद करने के साथ ही दो कार व आठ मोबाइल जब्त कर लिया है। उनके खिलाफ जुआ अधिनियम के अंतर्गत मामला पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है। साथ ही फरार आरोपित की तलाश की जा रही है। इसके अलावा तीन अन्य को सट्टा लगाते गिरफ्तार किया गया हैे।
ऊधमसिंहनगर में आइपीएल में रोजाना लाखों रुपये के सट्टे लग रहे हैं। बीती देर रात एसएओजी टीम को काशीपुर रोड सामिया लेक सिटी के अंदर खाली प्लाट में दो कारों में सट्टे का कारोबार चलने की सूचना मिली। जिसके बाद एसएओजी प्रभारी कमलेश भट्ट के नेतृत्व में टीम गठित कर मौके पर छापेमारी की। पुलिस टीम को देखकर वह भागने लगे। कार से मुख्य अरोपित गदरपुर वार्ड नंबर चार निवासी उमेश कुमार गुप्ता पुत्र गोपाल गुप्ता, आवास विकास गदरपुर निवासी मनीष कक्कड़ उर्फ राजा पुत्र किशन लाल व सिनेहाल वाली रोड गदरपुर निवासी राजेंद्र सिंह पपोला को गिरफ्तार कर लिया। जबकि बन्ना खेड़ा गदरपुर निवासी लवली खुराना पुत्र जगन्नाथ खुराना पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा मंगलवार को पुलिस कार्यालय में एसपी सिटी ममता बोहरा ने मामले का पर्दाफाश किया। बताया कि आपरेशन क्रैक डाउन के तहत काम अच्छा हो रहा है। बताया कि पकड़े गए चारो आरोपितों की गदरपुर में दुकान हैं। इनके पास से 90 हजार रुपये नगद, एक आल्टो कार व एक इको स्पोर्ट, आठ मोबाइल, सट्टा पर्ची, पेन, कैलकुलेटर बरामद हुआ है। बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपितों ने दो लाख रुपये का सट्टा लगे होने की बात स्वीकार की। साथ ही बताया कि फरार आरोपित लवली और उमेश कक्कड़ का आधे का पार्टनरशिप था। अन्य दो उनके लेखा जोखा रखते थे। इसमें दो अन्य आरोपितों बहेड़ी बरेली निवासी शाहरुख व कुंवरपुर सिसैया निवासी विशाल त्रिपाठी और आवास विकास निवासी कालुद्दीन का नाम सामने आ रहा है। कांटेक्ट खंगाला जा रहा है।