ऋषिकेश। ऋषिकेश के देहात अर्द्धनगरीय (पेरी अर्बन) क्षेत्र के लिए विश्व बैंक पोषित 67.28 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन पेयजल योजना का विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने गुमानीवाला के अमितग्राम में विभागीय अधिकारियों के संग स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने अमित ग्राम क्षेत्र में नई पाइप लाइन बिछाए जाने के कार्य में लापरवाही से पुरानी पाइप लाइन के जगह जगह क्षतिग्रस्त होने के कारण पेयजल आपूर्ति में हो रही परेशानी के चलते अधिकारियों को फटकार भी लगाई।विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने अमित ग्राम गली नंबर 27 एवं 31 में जल संस्थान के अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया।
निर्माण कार्य में लापरवाही के चलते नई पाइप लाइन बिछाए जाने के कारण पुरानी पाइप लाइन पूर्ण रूप से टूट जाने से लोग के घरों में पेयजल व्यवस्था अवरुद्ध हुई है। जिस कारण लोग को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों से शीघ्र पुरानी पाइप लाइनोंविधानसभा अध्यक्ष ने मौके पर ही जल संस्थान के प्रमुख अभियंता आरके शर्मा से वार्ता कर पेयजल योजना के निर्माण कार्यों में हो रही लापरवाही से अवगत कराते हुए पुरानी पाइप लाइनों को दुरुस्त करवाने के लिए कहा। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता एवं मानकों में किसी भी प्रकार की अनदेखी के लिए अधिकारियों को हिदायत दी। उन्होंने योजना में लगाए जा रहे पाइप की गुणवत्ता और अन्य निर्माण सामग्री की जांच की। को ठीक करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पहले पुरानी पाइप लाइनों को जोड़कर पेयजल सुचारू रूप से प्रदान करने के बाद निर्माण कार्य शुरू किया जाए।