देहरादून। बंद मकान में हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो लोगों को चोरी किये गये माल सहित गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बीती 12 दिसंबर को राजीव सिंघल पुत्र स्वर्गीय ननंद किशोर सिंघल निवासी आदर्श नगर द्वारा ऋषिकेश कोतवाली में तहरीर देकर बताया गया कि उनके बंद मकान में अज्ञात चोरों द्वारा ज्वेलरी एवं अन्य सामान चोरी कर लिये गये है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी। चोरों की तलाश में जुटी पुलिस टीम को सूचना मिली कि उक्त चोरी में शामिल दो चोर पुरानी चुंगी ऋषिकेश के समीप देखे गये हैं। सूचना पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर बताये गये स्थान से दो लोगों को हिरासत में ले लिया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके पास से चोरी किये गये जेवरात व अन्य सामान बरामद किये। कोतवाली लाकर की गयी पूछताछ में उन्होने अपना नाम सुल्तान अली पुत्र हैदर अली व नरेश पुत्र प्रसादी लाल निवासी गोविंद नगर झुग्गी झोपड़ी ऋषिकेश बताया। पुलिस ने उन्हें सम्बन्धित धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है।