रायवाला। मिनी स्टेडियम हाट बाजार, प्रतीतनगर में पौराणिक देवभूमि सोसाइटी के सौजन्या से आयोजित तीन दिवसीय रायवाला महोत्सव के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ कियाद्यइस दौरान श्री अग्रवाल ने महोत्सव में लगे स्टालों का निरीक्षण भी किया।
तीन दिवसीय रायवाला महोत्सव में उत्तराखंडी व्यंजन और संस्कृति आकर्षण का केंद्र रही। इसमें सांस्कृतिक मेले के साथ ही उत्तराखंडी पहाड़ी व्यंजन जैसे अरसे, मंडवे की रोटी, झंगोरे की खीर, कंडाली का साग, रलौ दाल, चौंसु गैथ की दाल, पहाडी दालों की पकोड़ी आदि व्यंजन भी परोसे गए। क्षेत्रीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की प्रतियोगिताओं के माध्यम से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दीद्यइस दौरान स्थानीय लोगों द्वारा पहाड़ी व्यंजनों का लुफ्त उठाया गया वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम धाम रही। महोत्सव में उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध लोक गायक गजेन्द्र राणा, लोक गायिका मीना राणा आदि की प्रस्तुति पर स्थानीय लोग जमकर थिरके।
इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय संस्कृति में मेले व महोत्सव सामाजिक समरसता और सद्भावना का संदेश देते हैं।इस प्रकार के महोत्सव हमारी पौराणिक धरोहरों और पौराणिक रीति-रिवाजों के प्रति युवाओं को प्रेरित करेंगे। उन्होंने कहा की प्राचीन गीतों, नृत्यों और वाद्य यंत्रों को पुनर्जीवित कर राज्य की इन अनुपम धरोहरों का संरक्षण और संवर्धन करना जरूरी है।लोक संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन पहाड़ के आम जनमानस की जिम्मेवारी भी है। ऐसे आयोजन से न केवल लोक मजबूत होगा अपितु युवा पीढ़ी भी अपनी जड़ों से जुड़ी रहेगी। इस अवसर पर भाजपा के मंडल महामंत्री सुदेश कंडवाल, आचार्य सुमन धस्माना, अंकित तिवारी, राकेश तिवारी, बिना बंगवाल कमलेश भंडारी भागीरथी भट्ट, दीपक चमोली, महावीर पवार, सुषमा चमोली, चंद्रेश्वर धस्माना, चंद्रकांता बेलवाल, प्रधान सागर गिरी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।