देहरादून। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र सिंह आनंद ने आम आदमी पार्टी द्वारा देहरादून कैंट विधानसभा से प्रभारी नियुक्त किए जाने पर शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया एवं प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने जो भरोसा मुझ में दिखाया है मैं उस पर खरा उतर कर दिखाउंगा और कैंट विस से इस चुनाव को जीत कर दिखाउंगा। उन्होंने कहा कि कैंट विस से इस चुनाव को जीत कर दिखाउंगा। मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि मैंने कई वर्ष जनहित और समाज हित में कार्य किया है और जनता मुझे अपना प्यार और आशीर्वाद जरूर देगी।