हल्द्वानी। महिलाओं को प्रेम जाल में फंसाने और नौकरी का झांसा देकर लाखों हड़पने वाले एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उस पर चार महिलाओं से दुष्कर्म का आरोप भी है। पुलिस के अनुसार आरोपी प्रशासनिक अधिकारी और मेडिकल ऑफिसर बनकर उत्तराखंड से लेकर दिल्ली तक करीब आठ आपराधिक वारदात कर चुका है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया है।
मंगलवार को एसपी क्राइम व यातायात डॉ. जगदीश चन्द्र ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बीते दिनों हरिद्वार में जेएनएम का कोर्स कर रही महिला ने तहरीर देकर बताया था कि आरोपी चारू चन्द्र जोशी पुत्र उमेश चंद्र जोशी निवासी-गरुड़ थाना बैजनाथ जनपद बागेश्वर और हाल पता फ्रेंड्स कॉलोनी दोनहरिया थाना मुखानी से उसकी पहचान फेसबुक के माध्यम से हुई थी। आरोपी ने खुद को डिस्ट्रिक्ट मेडिकल ऑफिसर (डीएमओ) बताया और नौकरी दिलाने के नाम पर एक लाख 65 हजार रुपये ठग लिए।
आरोपी ने उसे अपने घर हल्द्वानी बुलाकर दुष्कर्म भी किया। इसके अलावा इको टाउन डहरिया हल्द्वानी निवासी एक महिला से भी खुद को प्रशासनिक अधिकारी बताकर नौकरी दिलाने के नाम पर 5 लाख रुपये ठग थे। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बीते सोमवार को मुखानी क्षेत्र के चम्बलपुल से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। टीम में थाना एसओ दीपक सिंह बिष्ट, एसआई संजय कुमार, सिपाही नरेन्द्र राणा शामिल रहे।