विकासनगर। विकासनगर कोतवाली पुलिस ने विभिन्न मामलों में दर्ज मुकदमों और सक्रिय अपराधियों को गुंडा ऐक्ट में निरुद्ध किया है। तीनों लोगों को जिला बदर करने के लिए पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
कोतवाली पुलिस को बीट अधिकारियों की जांच में कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को जमानत मिलने के बाद जेल से छूटने पर आपराधिक वारदातों को अंजाम देने की सूचना मिली। जांच करने पर पाया कि आरोपियों के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गुंडा ऐक्ट में कार्रवाई करते हुए उन्हें गुंडा ऐक्ट में निरुद्ध किया है। इसमें जुल्फीकार पुत्र जाहिद निवासी ढकरानी, राजन पुत्र प्रेम सिंह निवासी ढकरानी और जोगिंदर उर्फ निक्कू सरदार पुत्र कृपाल सिंह निवासी मंडी चौक विकासनगर के खिलाफ गुंडा ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी जुल्फीकार के खिलाफ आर्म्स ऐक्ट में दो और राजन के खिलाफ आबकारी ऐक्ट में दो मुकदमे पहले से दर्ज हैं। जोगिंदर उर्फ निक्कू के खिलाफ मारपीट, छेड़खानी, चोरी, एससी एसटी ऐक्ट सहित विभिन्न आपराधिक धाराओं में चार मुकदमे दर्ज हैं। कोतवाल रविंद्र शाह ने बताया कि आरोपियों की रिपोर्ट बनाकर न्यायालय को भेज दी है। आरोपियों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की जा रही है।