हल्द्वानी। नगर निगम की टीम ने स्कूटी से पॉलीथिन बेच रही महिला को रंगे हाथ दबोच लिया। महिला के बताये अनुसार निगम की टीम ने बनभूलपुरा लाइन नंबर-एक स्थित गोदाम में भी छापा मारा। साथ ही वहां एक दुकान से पॉलीथिन मिली। निगम की टीम ने महिला के साथ ही इस दुकानदार का पांच-पांच हजार का चालान भी काटा है। बाद में यह मामला पुलिस के पास भी पहुंचा।
सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट ने बताया कि बुधवार को निगम के सफाई निरीक्षक अमोल असवाल ने बाजार में स्कूटी सवार महिला को पॉलीथिन बेचते पकड़ लिया। उसके पास से करीब 10 पैकेट पॉलीथिन बरामद हुई। उसके बताये अनुसार टीम ने लाइन नंबर-एक स्थित गोदाम में भी छापा मारा लेकिन वहां पॉलीथिन बरामद नहीं हुई। एसएनए भट्ट ने बताया कि इस बीच वहां दुकान से पॉलीथिन बरामद हुई। इस दुकानदार का पांच हजार का चालान किया गया है। उन्होंने बताया कि गोदाम हारून नाम व्यक्ति का बताया गया है। वहीं महिला का भी पांच हजार का चालान काटा गया है। बाद में महिला से कोतवाली में पूछताछ भी की गई। महिला बद्रीपुरा निवासी बताई गई है।